Sandeep Tiwari

Sandeep K Tiwari

Sandeep K Tiwari

Faculty Member
  • info @gmail.com
  • Jabalpur
Follow Me:

जन्म- 15 अक्टूबर 1975 जबलपुर
स्कूल- महाराष्ट्र स्कूल जबलपुर
स्नातक *- सेंट अलोयसियस कॉलेज जबलपुर से ,BA
स्नातकोत्तर- भारतीय इतिहास से मास्टर्स( रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय)
(1996 -2000) दिल्ली में रहकर विभिन्न विषयों का अध्ययन किया सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी की।
2000 के बाद से ही सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रारंभ किया।
विभिन्न निजी संस्थाओं मैं आगरा, दिल्ली, बरेली इलाहाबाद में विषय विशेषज्ञ के तौर पर जाकर कक्षा में लेते रहे ।
2004 से Vardhman IAS के संस्थापक, डायरेक्टर रहे।
2020 Vivechana IAS संस्थापक मुख्य प्रशिक्षक।
संस्था के मार्गदर्शन में अभी तक 100 से अधिक विभिन्न क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी सरकारी अधिकारी बन चुके हैं।
जिसमे 10 से 15 डिप्टी कलेक्टर ,10 से 15 डीएसपी, account officer AssistantGST commissioner, नायब तहसीलदार आदि है।
विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था Art of living के प्रशिक्षक के रूप में लगातार आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं।।

Featured Insights

Benefit from the wisdom of educators who have authored books and study materials trusted by UPSC aspirants nationwide.